नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही अपने लुक्स और अपने अंदाज से अक्सर लोगों को दिल चुराती हैं. लेकिन पुराने समय में नोरा जैसी दिखती थीं। उसे देख आपको उनके ट्रांसफॉर्मेशन पर यकीन नहीं होगा. नोरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो बिग बॉस के घर में डांस करती नजर आ रही हैं।
एक्ट्रेस का ये वीडियो छह साल पुराना है। नोरा फतेही ने अपने डांसिंग स्किल के बलबूते फिल्म इंडस्ट्री में खास जगह बनाई है. अपने टैलेंट के दम पर नोरा फतेही ने कम समय में ही लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है। और तमाम प्रोड्यूसर्स अब अपनी फिल्मों में उनका गाना डालने के लिए बेताब दिखाई देते हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन उनके डांस क्लिप्स वायरल होते रहते हैं. अब उनका एक पुराना वीडियो सामने आया है!
जिस में वह बेली डांस करती हुई नजर आ रही हैं। बता दें कि यह वीडियो बिग बॉस 9 के दौरान का है। नोरा फतेही के इस वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद लोग कई तरह का रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोग नोरा फतेही को पहचान नहीं पा रहे थे। तो वहीं कुछ लोग यह भी पूछ रहे हैं कि नोरा बिग बॉस में कब आई? साथ ही लोग उनके खूबसूरत बेली डांस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट किया है, ‘ओह माई गॉड यह तो पहचान में ही नहीं आ रही है।
एक दूसरे यूजर ने लिखा है।नोरा हमेशा से ही कमाल की डांसर रही हैं और इस वीडियो में यह साफ दिख रहा है। हाल ही में नोरा फतेही का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था. नोरा के अकाउंट से उनकी सारी पोस्ट डिलीट हो गई थी। इस दौरान नोरा फतेही के फैन्स काफी परेशान हो गए थे. कुछ घंटे बाद नोरा ने फैन्स को इस बात की जानकारी दी और बताया कि अब उनका इंस्टाग्राम अकाउंट सुरक्षित है। आखिरी दफा नोरा को फिल्म थैंक गॉड के गाने मनिके मगे हिथे में देखा गया था।