भोपाल .  मध्यप्रदेश में इन दिनों परीक्षाओं का दौर चल रहा है. जहां एक ओर 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं चल रहीं हैं वहीं अन्य क्लासेस की परीक्षाओं की तैयारियां भी जारी हैं. पूर्व घोषित 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा के स्थान पर जिला शिक्षा अधिकारी ही इन क्लासेस की परीक्षाएं लेंगे जिसके लिए टाइम टेबिल जारी भी कर दिया गया है. इस बीच शिक्षा विभाग ने फिर स्कूल खोलने का आदेश जारी कर दिया है. साथ ही ऑनलाइन कक्षाएं बंद करने के आदेश भी दिए हैं.

प्रदेश में कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए एक फरवरी से स्कूल खोल दिए गए थे. यहां सरकार ने तब 50% क्षमता के साथ स्कूल खोलने के आदेश दिए थे ताकि कोरोना से बचाव किया जा सके. इसके साथ ही ऑनलाइन क्लासेस भी जारी रखने का निर्देश दिया गया था. सरकार के अनुसार जो छात्र फिजिकल क्लासेस में नहीं आना चाहते वे ऑनलाइन ही कक्षा में शामिल हो सकते थे.

जारी की गई नई गाइडलाइंस के मुताबिक एमपी के हॉस्टल और आवासीय स्कूलो में भी सभी प्रतिबंध समाप्त कर दिए गए. अब स्कूलों की क्लास 8,10 और 12 में छात्र 100 प्रतिशत क्षमता के साथ हॉस्टल और आवासीय स्कूलो में आएंगे. क्लास 6,7 और 11 के छात्रों को भी हॉस्टल की सुविधा देने की बात कही गई. अब मध्य प्रदेश स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने प्रदेश के स्कूलों के लिए नया आदेश जारी किया है.

कक्षा-1 से 12वीं तक ऑनलाइन कक्षाएं बंद करने के आदेश – इस आदेश के अनुसार सभी निजी स्कूलों के संचालकों और सरकारी स्कूलों के हेडमास्टर व प्राचार्यों को कक्षाएं संचालित करने का निर्देश दिया गया है. इस आदेश के अनुसार शहर में निजी-सरकारी स्कूलों को खोलने की तैयारी प्रारंभ हो गई है। विभाग ने 7 मार्च से स्कूल खोलने का फरमान जारी कर दिया गया है। इस बार कक्षा-1 से 12वीं तक ऑनलाइन कक्षाएं बंद करने के आदेश भी दे दिए गए हैं.