वाशिंगटन | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में ही गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मचे घमासान और अन्य सहयोगी दलों में भी उनके नाम पर आपत्तियों के बीच पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा की नजर चुनाव के बाद होने वाले गठबंधन पर है और इस पर मोदी के मुद्दे का कोई असर नहीं होगा।

राजनाथ ने यहां भारतीय मीडिया से बुधवार को कहा, “हमारी पहली कोशिश यह होगी कि आम चुनाव में भाजपा को अपने दम पर 272 सीटें मिल जाएं, जो सरकार बनाने के लिए आवश्यक है। लेकिन यदि ऐसा नहीं होता है तो गठबंधन सहयोगियों की कमी नहीं होगी।”राजनाथ ने कहा कि भाजपा ने वर्ष 1998 के लोकसभा चुनाव के बाद 24 दलों की गठबंधन सरकार का गठन किया था, जो छह साल तक चली। यह पूछे जाने पर कि भाजपा किस पार्टी को संभावित गठबंधन सहयोगी के रूप में देखती है या क्या इसे किसी पार्टी से इसके संकेत मिले हैं, राजनाथ ने कहा, “कोई भी पार्टी अपनी चुनावी रणनीति का खुलासा नहीं करती।”यह पूछे जाने पर कि क्या गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव में पार्टी के नेता के रूप में पेश किए जाने से समस्या पैदा नहीं होगी, राजनाथ ने कहा, “नहीं। मोदी या कोई अन्य हो, किसी तरह की समस्या नहीं आएगी।”न्यूयार्क में मीडिया से मुखातिब राजनाथ ने हालांकि यह भी कहा कि उन्होंने मोदी को पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश नहीं किया। उन्होंने कहा, “यह पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड पर है कि वह उचित समय पर प्रधानमंत्री पद के लिए अपने उम्मीदवार को पेश करे।”राजनाथ ने मीडिया से हिन्दी में बात की, जिसका भाजपा के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी अनुवाद कर रहे थे। यह पूछे जाने पर कि भाजपा में प्रधानमंत्री पद के लिए प्रबल उम्मीदवार कौन है, राजनाथ ने कहा, “भाजपा में नेतृत्व के लिए होड़ नहीं है, इसलिए ऐसा कोई उम्मीदवार नहीं है। भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसमें इस तरह की स्वस्थ परंपरा है।” उन्होंने इस तरह की रिपोर्ट को खारिज किया कि वह मोदी पर अमेरिकी वीजा के लिए लगा प्रतिबंध हटवाने यहां आए हुए हैं। उन्होंने कहा, “यह अमेरिका का मुद्दा है, हमारा नहीं।” अमेरिका ने वर्ष 2005 में गुजरात दंगों (2002) में मोदी की कथित भूमिका को देखते हुए उन्हें वीजा देने पर प्रतिबंध लगा दिया था, जो अब भी जारी है। अमेरिका का हालांकि कहना है कि यदि मोदी वीजा के लिए आवेदन करते हैं तो वह उस पर विचार करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *