इंदौर आज अल सुबह लोकायुक्त की कार्रवाई में संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं एमओजी लाइन इंदौर के पशु चिकित्सक सहायक शल्य/प्रशासनिक अधिकारी डॉ. शारिक शेख के निवास एवं उनसे संबंधित 3 ठिकानों पर कार्रवाई कर लाखों संपत्ति का खुलासा हुआ है। छापा आय से अधिक अनुपातहीन संपत्ति अर्जित करने पर मारा गया है। डॉ. शेख के निवास एमआईजी कॉलोनी स्थित एफ-30 पर, उनकी बहन शाइन शेख एमआईजी कॉलोनी के निवास, बाईग्राम, तहसील महू, जिला इंदौर स्थित फार्म हाऊस एवं इनके व्यवसायिक पार्टनर डॉ. उत्तम यादव प्रभारी चिडिय़ाघर नगर निगम इंदौर के निवास बी-404, संवाद नगर नवलखा इंदौर पर छापा मारा गया। अब तक की तलाशी में यह संपत्ति उजागर हुई है। डॉ. शारिक शेख के नाम क्रिश्चियन एमिनेंट स्कूल के पीछे एमआईजी कॉलोनी इंदौर में स्थित दो मंजिला मकान, स्वयं के नाम क्रिश्चियन एमिनेंट स्कूल के पीछे तीन मंजिला आलीशान मकान, कांकड़ में स्वयं के नाम का मकान, बायग्राम स्थित कृषि भूमि एवं उस पर बकरा-बकरी का फार्म, पत्नी फरहत शेख के नाम ग्राम जोशी गुराडिया इंदौर में जमीन, बिचौली मर्दाना जिला इंदौर में ब्लू वॉटर पार्क रोड पर पार्टनरशिप में कल्पतरू फार्म हाउस, तीन फोरव्हीलर, एक मोटरसाइकिल, साले असलख खान के नाम पचमढ़ी, जिला होशंगाबाद में होटल एवं अन्य रिश्तेदारों के नाम से अशोका कॉलोनी माणिक बाग इंदौर में मकान, बांगड़दा स्थित इंदौर पायोनियर इन्क्लेव एवं अहमद नगर कॉलोनी खजराना में तीन प्लॉट की जानकारी मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *