भिण्ड श्री 1008 महावीर स्वामी दिगम्बर कीर्तिस्तंभ जैन मंदिर में विराजमान आचार्य प्रसन्न सागर महाराज, मुनि पियूष सागर जी महाराज, ऐलक पर्व सागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य में त्रि-दिवसीय जन मंगल महोत्सव 1 फरवरी से 3 फरवरी तक चल रहे कार्यक्रम में आज अंतिम दिन नवधा भक्ति पड़गाहन आचार्य प्रसन्न सागर जी महाराज ससंघ के लिये श्री 1008 लोगों द्वारा पड़गाहन आहार के लिये चौका लगाये थे।

अंतर्मना प्रसन्न सागर जी महाराज प्रातः काल 10 बजे जैसे ही कीर्तिस्तंभ जैन मंदिर लश्कर रोड़ से निकले वैसे ही लंबी लाइन बनाये खड़े श्रद्धालूओं का हॅूजूम उमड़ पड़ा। हाऊसिंग कॉलोनी से शहीद चौक, सत्कार होटल वाली गली, परेड चौराहा, सदर बाजार, गोल मार्केट, बताशा बाजार, भूता बाजार, पुस्तक बाजार होते हुये इटावा रोड पेच नं. 2 महावीर गंज आदि स्थानों पर हाथों में कई प्रकार के फल, कलश, द्रवय सामग्री, आदि लिये श्रद्धालूगण नमोस्तु नमोस्तु कर रहे थे जैसे ही वह महावीर गंज पहुॅचे वहां पर एक श्रद्धालू अपने हाथों में चार कलश लिये खड़े थे उनकी विधि मिलने पर वह वही रूक गये और पीछे पीछे जैसे ही आचार्य श्री उनके घर पहुॅचे। वहां पर ताला लगा होने से वापस लौट आये और फिर अपनी नयी विधि मन में सोचकर वह फिर निकले तभी उन्हे रास्ते में एक थाली में अष्ट द्रव्य तथा जलता हुआ दीपक मिल गया और वह ब्र. गीता दीदी के यहां आहार ग्रहण किया।

उक्त आयोजन का कवरेज करने के लिये कई धार्मिक टीवी चैनल एवं वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड की टीम आचार्य के साथ पूरा कवरेज कर रही थी जिसमें मनीष जी जोशी का कहना था कि इस आयोजन में 900 व्यक्तियों द्वारा नवधा पड़गाहन भक्ति पड़गाहन चौका दर्ज हो सकता था लेकिन इतनी अधिक संख्या 1008 इससे भी अधिक दिख रहे है। यह आयोजन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है जिसका प्रमाण पत्र भी आचार्य श्री को सौंप दिया गया है।

One thought on “अंतर्मना के आहार के लिये पड़गाहन में उमड़ा जनसैलाव घर घर लगे चौके 1008 से अधिक चौका का वर्ल्ड ऑफ रिकार्ड दर्ज”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *