मुरैना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रोड शो खुली जीप में सवार होकर बिस्मिल नगर से शुरु हुआ। जो महाराजपुरा रोड, बैरियल चौराहा, नैनागढ़ रोड, गल्ला मंडी द्वार, माधौपुरा की पुलिया, गल्र्स हाई स्कूल रोड, गोपीनाथ की पुलिया, सदर बाजार, हनुमान चौराहा, अम्बाह पुल, अम्बाह तिराहा, वापिसी अम्बाह पुल होकर, हाईस्कूल नं. २, अंतोबाई रोड, चीलघर रोड, पुलिस लाइन, एस.ए.एफ., एसएएफ संजय कालोनी चौराहा, वनखण्डी रोड से होकर, एम.एस. रोड, शुक्ला होटल होकर, नाला नं. १ के सहारे, पुराना फोरेस्ट ऑफिस होते हुये रामजानकी मंदिर पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर उनके साथ महापौर प्रत्याशी अशोक अर्गल, लालसिंह आर्य, अनूप भदौरिया, सासंद अनूप मिश्रा, विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार, रूस्तम सिंह, सूबेदार सिंह रजौधा, शिवमंगल सिंह तोमर, परसुराम मुदगल खुली जीप में सवार थे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हम मुरैना का विकास समग्रता से करेंगे, क्योंकि प्रदेश में हमारी सरकार बैठी है और केन्द्र में मा. मोदी जी की सरकार है। उन्होंने कहा कि मुरैना के विकास में कोई कमी नहीं छो$डी जायेगी। उन्होंने कहा कि अशोक अर्गल मुरैना से चार बार और भिण्ड से एक बार सांसद रह चुके हैं उन्हें काम करना आता है। अर्गल जनता के सेवक है। हमारे संगठन और मुरैना की जनता को गर्व है कि संसद के अंदर उन्होंने कांगे्रस के भ्रष्टाचार की पोल खोली थी। अर्गल ईमानदार हैं और मुरैना की जनता के लाड़ले हैं। आपका आशीर्वाद और प्यार महापौर प्रत्याशी अशोक अर्गल और वार्डों में भाजपा पार्षद प्रत्याशियों को मिले। उन्होंने कहा कि मुरैना में भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाईये और विकास की जिम्मेदारी शिवराज सिंह पर छोड़ दें और मुरैना को हम प्रदेश का अग्रणी शहर बनाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रीय जनता से हाथ उठवाकर भाजपा को विजयी बनाने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ता बृजकिशोकर डण्डोतिया, गजेन्द्र मावई, दिलीप यादव, रमन भदौरिया, रामेश्वर सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *