ग्वालियर। उमसभरी गर्मी से परेशान शहरवासियों को आसमान से गिरी बारिश की बूंदों ने राहत दी है। हालांकि कुछ देर बाद ही बारिश के थमने से फिर उमस हॉवी हो गई। बारिश को लोगों ने खुले में आकर इंजॉय किया।
पिछले एक सप्ताह से भीषण गर्मी और उसम से बेहाल शहरवासियों को काली घटाओं ने कुछ देर को ही सही शीतलता का अहसास कराया। अल सुबह और फिर दोपहर को काली घटायें बरसी, जिससे मौसम ठंडा हो गया। बारिश ज्यादा देर नहीं हुई, परंतु ठंडा मौसम कर दिया। हालांकि दिनभर आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रही, परंतु बारिश ना होने से उमस एक बार फिर हॉवी हो गई। मौसम विभाग की मानें तो नमी के कारण अंचल से सिस्टम व टर्फ लाइन गुजर रही है, जिससे आगामी चार दिनों तक बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। बारिश के कारण आज सड़कें पानी से सराबोर रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *