इन्दौर ! मध्यप्रदेश के इंदौर मे जीवन बीमा निगम .एलआईसी.में गडबडी की शिकायत पर आज केन्द्रीय जांच ब्यूरो .सीबीआई.भोपाल की टीम ने प्रदेश के कई शहरों सहित इन्दौर में कंपनी के अधिकारियो और एजेंटो के यहां छापामार कार्रवाई की।
सूत्रो के अनुसार सीबीआई की अलग..अलग टीमों ने एक साथ इंदौर के नौ स्थानों पर कार्रवाई कर कंपनी के अधिकारियो और एजेटो के दस्तावेजो की जांच कर रही है। एलआईसी की फर्जी बीमा पालिसी जारी करने और कंपनी के खाते मे रूपये नहीं जमा करने के इस मामले मे करीब डेढ करोड रुपए के घोटाले की आशंका है।
इंदौर में हुए इस घोटाले में फर्जी नामें से पालिसी करवाकर कंपनी को चूना लगाया जा रहा था।अब तक तकरीबन 300 फर्जी पालिसियों का पता चला है। सीबीआई के वीर भाई और अर्जुन कदम के नेतृत्व में टीम के 60 अधिकारियो ने आज एलआईसी के अफसरो और एजेंटों के घर और दफतरो में छापामार कार्रवाई की।
सीबीआई सूत्रो के अनुसार सांवेर की सैटेलाईट ब्रांच में 2008 से 2012 के बीच ये सभी पालिसियां जारी की गई है। सीबीआई को 300 फर्जी पालिसियां की जानकारी मिली थी जिनके और बढने की संभावना है। इस घोटाले में एलआईसी के पांच अधिकारी और सात एंजेट की जांच की जा रही है। छापे की कार्यवाही अभी भी जारी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *