भोपाल। किसानों के लिये एक एसएमएस तथा टोल-फ्री नम्बर पर भी ट्रांसफार्मर फेल होने की सूचना दर्ज करवाने की व्यवस्था की गई है। इसके लिये किसानों को बस गाँव तथा खेत का ट्रांसफार्मर फेल होने पर इसकी सूचना दर्ज करवाना होगी। संदेश मिलते ही ट्रांसफार्मर के संबंध में जानकारी शिकायतकर्ता के मोबाइल पर प्रदर्शित होगी।

ट्रांसफार्मर फेल होने पर डी.पी. पर लिखा 10 अंक वाला नम्बर एसएमएस में लिखना होगा और 9039110022 पर संदेश भेजना होगा। इसी प्रकार ट्रांसफार्मर फेल होने की सूचना टोल-फ्री नम्बर 18004203300 पर भी दर्ज करवाई जा सकती है। इसके लिये डी.पी. पर लिखा नम्बर बताना होगा। संदेश मिलते ही शिकायतकर्ता को एक शिकायत क्रमांक मिलेगा और ट्रांसफार्मर की पूरी जानकारी लगातार संबंधित के मोबाइल फोन पर प्रदर्शित होगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *