ग्वालियर। जून से शहर में क्या राहत मिलेगी और किस पर पाबंदी रहेगी इसको लेकर रविवार रात क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक हुई। इस बैठक में तय किया गया कि रविवार और मंगलवार को सप्ताह में दो दिन बाजार बंद रहेंगे। शहर में शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 10 बजे तक जनता कर्फ्यू रहेगा। वहीं हर दिन शाम 5 बजे से अगले दिन सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा।आवश्यक वस्तुओं की दुकानें जैसे दूध, राशन, सब्जी-फल सुबह 11 बजे तक खुलेंगी। शेष बाजार सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक खोले जाएंगे। इसी टाइमिंग में शराब दुकानें भी खोली जा सकेंगी।

इस बैठक में स्कूल-कोचिंग, कॉलेज, मॉल, जिम खोलने को लेकर सहमति नहीं बन सकी। बैठक में तय हुआ के अनलॉक का प्रभाव क्या पड़ रहा है इसके लिए 6 जून को समीक्षा बैठक होगी। समीक्षा के आधार पर छूट कम या ज्यादा की जाएगी। बैठक में प्रदेश के ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद विवेक शेजवलकर, कलेक्टर ग्वालियर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, SP अमित सांघी, कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक, कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार, कांग्रेस विधायक सुरेश राजे, व्यापारियों में चेंबर ऑफ कॉमर्स के मानसेवी सचिव डॉ. प्रवीण अग्रवाल आदि मौजूद रहे हैं। 

बैठक के कुछ प्रमुख बिंदू

  • हेयर कटिंग सैलून, आटा व मसाला चक्की, इलेक्ट्रीशियन की शॉप व गाड़ियों और कूलर, एसी के मैकेनिक की दुकानें सुबह 11 बजे से 5 बजे तक खोली जाएंगी।
  • 1 जून से निर्धारित सवारी संख्या के साथ ऑटो और टेंपो दिन भर चलाए जा सकते हैं। सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक सवारी वाहन चलाए जा सकते हैं, जबकि लोडिंग वाहन किसी भी समय आने जाने पर सहमति बन सकती है।
  • होटल, रेस्टोरेंट को 1 जून से अनलॉक में होम डिलीवरी की इजाजत होगी। साथ ही कोरियर सर्विसेज व ऑनलाइन प्रोडक्ट डिलेवर करने वालों को छूट रहेगी। प्राइवेट ऑफिस भी पूरी क्षमता के साथ खुल सकेंगे।
  • अभी सब्जी मंडियों को नहीं खोला जाएगा। सब्जी की अभी जो व्यवस्था है, उन्हीं 10 प्वाइंट पर रात 10 से सुबह 4 बजे तक थोक सब्जी व फल वितरण अनलॉक के फेस-1 में किया जाएगा। 

यहां फिलहाल राहत नहीं

  • जिम, मॉल, मैरिज गार्डन, कोचिंग, स्कूल, मॉल, सार्वजनिक पार्क, चिड़ियाघर, जिम भी अभी नहीं खुलेंगे। 
  • मैरिज गार्डन फिलहाल नहीं खुलेंगे। शादियों पर होटल, मैरिज गार्डन में रोक जारी रहेगी। घर से 20 सदस्य संख्या के साथ शादी के कार्यक्रम किए जा सकेंगे।

यूपी के लिए बसों पर फैसला नहीं
उत्तर प्रदेश के लिए चलने वाली बसों के परमिट अभी 31 मई तक के लिए रद्द हैं। 1 जून से इनके अनलॉक होने की संभावना बेहद कम है। पहले फेस में तो यह संभावना नहीं है, लेकिन दूसरे फेस में 15 जून के आसपास दोनों राज्यों के बीच फिर से बस सेवाओं का संचालन शुरू हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *