भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अन्य प्रदेशों से प्रदेश में अपने घरों को लौटे मजदूरों से कहा कि वे अपने घरों में और कोरोना संक्रमण को लेकर जारी किए गए सरकारी निर्देशों को पालने करें। चौहान ने आज यहाँ वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से घर लौटे मजदूरों से बातचीत की।  इसमें मजदूरों ने मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा किया और कह कि ‘हम लोग लगभग एक माह से बाहर फंसे थे। आपने वहाँ हमारे लिये भोजन एवं रहने की अच्छी व्यवस्था करवा दी थी।  

सरकार द्वारा भेजी गई एक-एक हजार रूपये की राशि भी हमें प्राप्त हो गई थी। फिर भी हम घर लौटने के लिए बेचैन थे। मजदूरों ने कहा कि हमारा पूरा गाँव आपको धन्यवाद दे रहा है।‘’ इस अवसर पर चौहान ने मजदूरों से कहा कि वे 14 दिनों तक विशेष सावधानी रखें। घर पर भी सभी सदस्यों से दूरी बनाते हुए अलग रहें। उसके बाद भी पूरी सावधानी रखे जाने की आवश्यकता है। मास्क पहनें, दूसरों से बात करते समय कम से कम 2 गज की दूरी बनाकर रखें। बार बार हाथ धोएं। लॉकडाउन का पूरा पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *