भिण्ड। राष्ट्रसंत मुनि विहर्ष सागर महाराज, मुनि वीर सम्राट सागर महाराज, मुनि विहसंत सागर महाराज, मुनि विजयेश सागर महाराज, संत विशल्य भारती भैया जी के ससंघ सानिध्य मे श्री 1008 जिनेन्द्र महाअर्चना एवं विश्व शान्ति महायज्ञ के शुभारंभ के अवसर पर श्री जी की विशाल शोभायात्रा किला गेट से निकाली गई जिसमे रथ पर श्री जी को बैठाकर एवं बग्गियो मे सवार सौधर्म इन्द्र इन्द्राणी, कुवेर सानत इन्द्र एवं माहेन्द्र इन्द्र एवं कार्यक्रम के ध्वजारोहणकर्ता आदि बैंड बाजो के साथ चल रहे थे यह विशाल शोभायात्रा बजरिया, गोल मार्केट, सदर बाजार, परेड चौराहा, भूता बाजार, पुस्तक बाजार आदि स्थानो से होते हुये बद्रीप्रसाद बगिया पहुची वहां पर श्री जी का अभिषेक एवं कार्यक्रम के ध्वजारोहणकर्ता अशोक जैन तेल वालो द्वारा किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रसंत मुनि श्री विहर्ष सागर महाराज ने कहा कि जब भगवान का जन्म होता है तो चारो और खुशहाली और शान्ति छा जाती है उसी प्रकार से इस महाअर्चना मे भक्तो द्वारा बढ चढकर जो भागीदारी की है और इस बगिया मे जहां शादी विवाह की शहनाईयां बजती थी अब यहां वैराग्य की शहनाई बजेगी। इस महाअर्चना क माध्यम से जन-जन के रोग शोक भय दूर होगे उन्होने कहा कि जिस प्रकार से सैनिको की सोच देश के लिए होती है उसी संतो की सोच समाज के कल्याण के लिए होती है बेटी बचाओ एवं जल बचाओ, नशा मुक्ति एवं विधवा महिलाओ को रोजगार मुहैया कराने के लिए सिलाई मशीनो का वितरण कराकर समाज के कल्याण के लिए कई ऐसे सामाजिक एवं धार्मिक आयोजनो के माध्यम से सभी का कल्याण कर रहे है।
विहसंत सागर महाराज ने कहा कि राष्ट्रसंत मुनि विहर्ष सागर महाराज की सोच अलग है इन्होने हमेशा समाज कल्याण के लिए कई आयोजन किए जिसमे हमेशा कहा कि आत्म हत्या नही आत्म कल्याण होना चाहिए पर्यावरण की रक्षा सभी को रोजगार की व्यवस्था के लिए हमेशा सोच रहती है। मंच पर मुनि वीर सम्राट सागर महाराज, मुनि विजयेश सागर महाराज, ब्र. विशल्य भारती भैया जी, ब्र. प्रियंका दीदी, रीना दीदी एवं म.प्र शासन के वित्त मंत्री जयंत मलैया भिण्ड दतिया सांसद भागीरथ प्रसाद, पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह, जिलाधीश इलैया राजा टी, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन उपस्थित थे।

राष्ट्रसंत विहर्ष सागर महाराज द्वारा किए जा रहे समाज कल्याण के लिए धार्मिक एवं सामाजिक कार्यो को देखकर सकल समाज द्वारा म.प्र. शासन के वित्त मंत्री जयंत मलैया जी को जैन समाज ने विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह के साथ पत्र दिया जिसमे समाज ने मांग करते हुए कहा कि राष्ट्रसंत को राज्य अतिथि का दर्जा दिया जाये एवं लश्कर रोड स्थित कीर्तिस्तंभ जैन मंदिर की जमीन को समाज के नाम की जाये जिसे पूर्व मे म.प्र. शासन के मुख्यमंत्री प्रकाश चन्द्र सेठी द्वारा यह जमीन प्रदान की थी आज यहां भव्य जैन मंदिर बनकर तैयार हो चुका है।
इस अवसर पर म.प्र. शासन के वित्त मंत्री जयंत मलैया जी ने कहा कि राष्ट्रसंत के दर्शन पाकर मै कृतार्थ हुआ समाज द्वारा कीर्तिस्तंभ की भूमि एवं राष्ट्रसंत को राज्य अतिथि के दर्जे की जो बात है उसे शीघ्र पूरा कराउंगा। विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि मेरा बडा ही सौभाग्य है कि ऐसे सरल सहज वात्सल्य की मूर्ति विहर्ष सागर महाराज के दर्शन मिले कहते है जब भगवान की कृपा होती है तभी संतो का संगम मिलता है संतो के सानिध्य मे रहने से हमे सद्मार्ग के रास्ते मिलते है इनके द्वारा देश के विभिन्न स्थानो पर जाकर धर्म की ध्वजा लहराते हुये नगर मे आज महाअर्चना कर भक्तो के दुख दर्द दूर करने आए है।

राष्ट्रसंत विहर्ष सागर महाराज के ससंघ सानिध्य मे होने वाली तीन दिवसीय श्री 1008 जिनेन्द्र महाअर्चना एवं विश्व शान्ति महायज्ञ मे पधारे म.प्र. शासन के वित्त मंत्री जयंत मलैया जी का जगह जगह स्वागत बढे ही हर्षोउल्लास के साथ किया गया जिसमे भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह एवं समर्थको द्वारा उनके स्वागत मे जगह जगह स्वागत द्वार बनाकर फूल मालाओ से सवागत किया गया एवं भाजपाओ नेताओं के अलावा जैन समाज के लोगो ने भी फल एवं लड्डूओ से तौलकर उनका स्वागत किया जैसे ही मलैया जी कार्यक्रम स्थल बद्रीप्रसाद की बगिया वहां पर संतो को श्री फल चढाकर आर्शीवाद प्राप्त किया एवं समाज के लोगो मे रतन लाल भारौली, सुरेन्द्र जैन, सुखानंद जैन, वीरेन्द्र जैन, राकेश जैन, महेन्द्र जैन, मुकेश बडेरी, पवन जैन, सोनू जैन, अशोक जैन आदि ने सॉल पहनाकर सम्मान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *