भोपाल। प्रदेश के तहसीलदार आज सामूहिक अवकाश व उपवास पर है। लोक सवो गारंटी योजना में 16 विभागों की 52 सेवाओं को समय सीमा में प्रदाय किए जाने का काम तहसीलदारों के कंधों पर है और तय प्रावधानों के तहत समय पर जानकारी उपलब्ध न कराने पर सरकार द्वारा तहसीलदारों को दंडित किया जा रहा है। इसी प्रावधान को खत्म करने की मांग को लेकर आज पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर तहसीलदार व नायब तहसीलदार सामूहिक अवकाश पर है। मप्र राजस्व अधिकारी संघ के बैनर तले भोपाल में पत्रकार भवन में तहसीलदार व नायब तहसीलदारों ने इस विषय को लेकर बैठक की। आज संघ के पदाधिकारियों को राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव ने चर्चा के लिए आमंत्रित भी किया है। संघ ने तय किया है कि सरकार ने हमारी मांगों को नहीं माना तो 24 अप्रैल 2013 से लोक सेवा गारंटी के काम नहीं करेंगे।
मप्र राजस्व अधिकारी (कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा) संघ ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के प्रभावी होने के दिनांक से वर्तमान तक 32 लाख सेवाओं में से 30 लाख सेवाएं अकेले तहसीलदार व नायब तहसीलदारों द्वारा दी गई है। प्रदेश के अनेक जिलों में मूलभूत सुविधाएं नहीं होने के बाद भी तहसीलदार व नायब तहसीलदार काम कर रहे है, परन्तु सुविधाएं नहीं होने के कारण लोक सेवा गारंटी योजना के तहत समय पर जानकारी या सेवा नहीं देने पर सिर्फ तहसीलदारों को दंडित किया जा रहा है। संघ का मानना है कि आज 200 से अधिक नायक तहसीलदारों के पास कम्प्यूटर नहीं है। 217 तहसीलदारों के पास इंटरनेट सेवा नहीं है। संघ का यह भी मानना है कि तहसीलों में 50 साल पुराना सेटअप चला आ रहा है, जबकि जनसंख्या 200 प्रतिशत और काम 100 प्रतिशत बढ़ चुका है। नई नियुक्तियां नहीं हो रही है। पुराने कर्मचारी रिटायर्ड हो रहे है। नित्य नई सेवाएं व जवाबदारी बढ़ाई जा रही है, लेकिन सुविधाएं नहीं मिल रही। ऐसे में सरकार को लोक सेवा गारंटी योजना से तहसीलदारों को दंडित करने वाले प्रावधान को हटाना चाहिए। संघ के उपाध्यक्ष मुकूल गुप्ता का कहना है कि सरकार ने मांगे नहीं मानी तो 24 अप्रैल से लोक सेवा का काम तहसीलदार व नायब तहसीलदार नहीं करेंगे। आज पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर सभी तहसीलदार व नायब तहसीलदार सामूहिक अवकाश व उपवास पर है। प्रदेश में इस समय लगभग 750 तहसीलदार व नायक तहसीलदार है, जबकि पद लगभग 1450 है। भोपाल में आयोजित बैठक में सभी जिलों से दो-दो तहसीलदार आए है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *