दतिया। राज्य के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने गुरूवार को तान्या पैलेस में दशहरा उत्सव की तैयारियों की बैठक लेकर समीक्षा करते हुए समिति पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौपी। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से कहा कि दशहरा उत्सव में सभी तैयारियां व्यवस्थित ढंग से करें इसमें किसी भी प्रकार की कोई भी कमी रह ना पाए।
जनसंपर्क मंत्री द्वारा कार्यक्रमों के लिए पृथक पृथक समितियां गठित की गई है। दशहरा समिति के अध्यक्ष रमेश गंधी तथा सचित विष्णुकांत त्रिपाठी होंगे। वियज झंडागुरू सहयोग करेंगे। दशहरा उत्सव 21 सितम्बर से रामलीला के साथ शुरू होगा। 30 सितम्बर को 51 फीट के रावण दहन के साथ संपन्न होगा। चल समारोह टाउनहाल से स्टेडियम दतिया 30 सितम्बर को निकलेगा, जिसकी व्यवस्था समिति के अध्यक्ष भरत यादव को बनाया गया। रामलीला समिति के अध्यक्ष बलेदवराज बल्लू होंगे, ओमप्रकाश विजपुरिया कोषाध्यक्ष रहेेंगे। जनसंपर्क मंत्री द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारियां पूरी निष्ठा और लगन से निभाने की बात सभी पदाधिकारियों ने कही।
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह बंुदेला, राधाकांत अग्रवाल, पंकज शुक्ला, नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, उपाध्यक्ष योगेश सक्सेना, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विनय यादव, पुष्पेन्द्र रावत, जनपद उपाध्यक्ष कमलू चैबे, जीतू कमरिया, विपिन गोस्वामी, गोविंद ज्ञानानी, डाॅ सलीम कुरेशी, मूलु उपाध्याय, प्रशांत ढेंगुला, मौलाना तयैब खान, सत्तार बाबा, संतोष कटारे, श्रीमती किरण गुप्ता, कुमकुम रावत, राधेलाल बघेल, मुकेश यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *