भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज नदी बचाओ अभियान के अंतर्गत यात्रा निकाल रहे सदगुरु जग्गी वासुदेव महाराज के साथ विदिशा पहुंचे। इस दौरान सीएम चौहान की धर्मपत्नी साधना सिंह भी दोनों के साथ रहीं। यात्रा के दौरान जग्गी वासुदेव खुद ही गाड़ी चलाते रहे और सीएम चौहान के साथ विदिशा पहुंचकर लोगों को नदियों को संरक्षित करने का संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्मदा की तरह बेतवा के किनारे पौधरोपण करने पर सरकार सब्सिडी देगी। यह व्यवस्था पौध लगाने के तीन साल बाद तक रहेगी। सरकारी जमीन पर सरकार पौधरोपण करेगी। भोपाल से रवाना होने के बाद सीएम चौहान और सदगुरु जग्गी का काफिला विदिशा रोड पर बने कर्क रेखा पाइंट पर रुका।जींस, शर्ट पहने और सिर पर हैट लगाए सद्गुरु जग्गी वासुदेव का काफिला जब विदिशा पहुंचा तो स्थानीय भाजपाइयों और नागरिकों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान सद्गुरु जग्गी वासुदेव का स्वागत मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा, विधायक कल्याण सिंह दांगी समेत अन्य समेत प्रशासन के अफसरों ने किया।
बुदनी विकास की समीक्षा करेंगे सीएम
मुख्यमंत्री चौहान आज दोपहर बाद बुदनी विधानसभा में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान पूर्व में दिए गए निर्देशों पर अमल की रिपोर्ट देने के साथ कलेक्टर नए प्रस्तावों से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे। इसके पहले विदिशा से लौटने पर मुख्यमंत्री चौहान राजधानी के नेवरी गए और वहां के कार्यक्रम में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *