दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले के भांडेर तहसील के बडेरा सोपान परीक्षा केंद्र पर माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं गणित के पेपर में केंद्र पर तैनात शिक्षक ही परीक्षार्थियों को समूह में बैठाकर नकल करा रहे थे। सैकडों ग्रामीण परीक्षा केंद्र के बाहर खडे थे। दतिया कलेक्टर रोहित सिंह ने केंद्राध्यक्ष समेत ड्यूटी पर तैनात सभी 12 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव की लापरवाही मानते हुए नोटिस थमाया है। तहसीलदार नीतेश भार्गव ने 13 मार्च को निरीक्षण प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय भेजकर पूरे केंद्र पर कार्रवाई प्रस्तावित की थी।

केंद्राध्यक्ष अभीष शंखधार, वीक्षक भगवानदास जाटव, रामकिंकर राजपूत, सुरेशचंद्र नामदेव, छोटे सिंह रायकवार, सीताराम पाल, हरीशचंद्र राजपूत, बबलू यादव, परशुराम सिंह धाकड, ज्ञानवती माहौर, प्रदीप कुमार और रामकिशोर पाल।

बडेरा सोपान में अर्धशासकीय स्कूल है, जो नकल के लिए सालों से बदनाम है। इसका संचालन वर्तमान में जितेंद्र दुबे करते हैं। यहां वर्ष 1984 में नकल को लेकर मारपीट और हवाई फायरिंग तक हो चुकी है। इसी अर्धशासकीय स्कूल के बच्चे 10 कदम की दूरी पर स्थित माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *