ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड शहर के पेट्रोल पंप मालिक से 3 हथियारबंद बदमाश कल देर रात्रि को 2 लाख रुपयों से भरा थैला लूट ले गए। पेट्रोल पंप मालिक दिन भर की बिक्री पंप से अपने घर ले जा रहे थे।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि भिण्ड शहर के शास्त्रीनगर चैराहे के पास स्थित भिण्ड पेट्रोल पंप मालिक चके्रश जैन प्रतिदिन की तरह कल रात्रि को 11 बजे के करीवन पंप से दिन भर की बिक्री के 2 लाख रुपए लेकर स्कूटी से अपने घर जा रहे थे कि शास्त्रीनगर चैराहे के पास ही पहले से घात लगाए बैठे बाइक पर सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने कट्टे की नोक पर 2 लाख रुपयों से भरा थैला व स्कूटी को लूटकर फरार हो गए। बाद में पुलिस ने लूटी गई स्कूटी को बतासा बाजार से लावारिस अवस्था में बरामद कर ली है।

भिण्ड पुलिस ने क्षेत्र में अपराध बढने के पहले ही संकेत दिए थे। कोरोना की वजह से बाहर से आए लोगों के पास अब रोजगार का संकट है। ऐसे में लोग बारदातों को अंजाम देंगे। पुलिस की संभावना सही निकली और बडी बारदात को बदमाश अंजाम दे गए।

पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लूट की बडी बारदात काफी दिनों बाद हुई है। पुलिस को कहना है घटना को अंजाम देने वालों की तलाश शुरु कर दी है।

One thought on “भिण्ड पेट्रोल पंप मालिक से 3 हथियारबंद बदमाशों ने 2 लाख रुपए लूटे”

Leave a Reply to Rishabh jain Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *