भोपाल !   मध्य प्रदेश में पुलिस द्वारा राजनेताओं और अफसरों के कथित तौर पर टेलीफोन टैप कराए जाने का मामला विधानसभा में गूंजा। कांग्रेस ने टेलीफोन टैपिंग के पीछे सत्तापक्ष की साजिश का आरोप लगाया है। विधानसभा में शून्य काल के दौरान कांग्रेस के उपनेता चौधरी राकेश सिंह ने मंगलवार को राज्य में कुछ नेताओं व अफसरों के टेलीफोन टैप कराने का मामला उठाया। उन्होंने यह जानना चाहा कि सरकार इस बात का खुलासा करे कि टेलीफोन टैप क्यों कराए जा रहे हैं।
सदन के बाहर चौधरी ने कहा कि समाज विरोधी तत्वों के तो टेलीफोन टैप कराए जाते हैं, मगर नेताओं व अफसरों के टेलीफोन टैप कराया जाना सवाल उठाता है। यह पूरी तरह निजता पर हमला है। उनका आराप है कि साजिश के तहत टेलीफोन टैप कराए जा रहे हैं।
गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता ने टेलीफोन टैप कराने का सीधा जवाब नहीं दिया मगर इतना जरूर कहा कि कई बार गुप्तचर एजेंसियों के परामर्श पर टेलीफोन टैप कराए जाते हैं। नेताओं व अफसरों के टेलीफोन टैप कराए जाने की बात पर वे अफसरों से चर्चा के बाद ही कुछ कह सकेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *