इंदौर  !  चाकू छुरों से खेलने वाले खूंखार कैदियों के हाथो में इन दिनों कॉपी किताब और कलम नजर आ रही है।यहां केन्द्रीय जेल में विभिन अपराधो में सजा काट रहें कैदी परीक्षा की तैयारियों में जुटे हैं। आमदिनो में कैदियों के साथ सख्ती दिखने वाले पुलिर्सकमी भी शिक्षक की भूमिका में नजर आ रहे है और कैदियों को अपने स्तर पर कॉपी किताब तक उपलब्ध करा रहे है।
अभी परीक्षाओ का दौर चल रहा है एक तरफ माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा चल रही है वहीं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की प्राइवेट परीक्षाओ के साथ.साथ सेमेस्टर परीक्षाओं का दौर भी शुरू होने जा रहा है। सारे शहर का माहोल परिक्षामय नजर आ रहा है।
इससे केन्द्रीय जेल भी अछूती नहीं है और जेल का माहोल परिक्षामय हो गया है। स्कूल और कॉलेज की परीक्षाओ में 272 कैदी इस साल शामिल हुए है।
जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकर ने बताया की परीक्षा देने वाले कैदियों को जेल प्रशासन पूरी मदद कर रहा है कैदियों के लिए विशेष तोर पर प्रात: चार से पाच बजे के बीच उन्हें उठाया जाता है और इस दौरान उनके लिए चाय की भी व्यवस्था की जाती है। उन्होंने बताया की इस साल राष्ट्रभाषा की परीक्षा में 85 कैदी प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 45 प्रारम्भिक में 40 पांचवी में 30 हायर सेकेंडरी में 68 बीए प्रथम वर्ष के लिए 68 बी कॉम एम कॉम प्रथम वर्ष में एक एक कैदी शामिल हो रहे है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *