भोपाल । देश भर में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मुख्यमंत्री निवास में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत अपने मंत्री-मंडल के सदस्यों के साथ योग किया। मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने विभिन्न योग आसन और प्राणायाम किये। मुख्यमंत्री निवास में सुबह विभिन्न चालन क्रियाएँ, योगासन, प्राणायाम और ध्यान किया गया। योग प्रशिक्षकों ने ग्रीवा और कटि संचालन, घुटने के व्यायाम, ताड़ासन, वृक्षासन, पाद-हस्तासन, अर्द्धचक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, अर्द्धउष्टासन, शशांकासन, चक्रासन, भुजंगासन, शलभासन, मकरासन, सेतुबंध आसन, पवनमुक्तासन, शवासन करवाये। इसके साथ ही कपालभाति, अनुलोम-विलोम और भ्रामरी प्राणायाम और ध्यान किया गया। कार्यक्रम में गृह मंत्री बाबूलाल गौर, स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन, परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह, वित्त मंत्री जयंत मलैया, लोक निर्माण मंत्री सरताज सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव, वन मंत्री डा. गौरीशंकर शेजवार, स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, पर्यटन राज्य मंत्री सुरेन्द्र पटवा, नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री लाल सिंह आर्य, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी, स्वास्थ्य राज्य मंत्री शरद जैन और अपर मुख्य सचिव एस. आर.मोहन्ती शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *