भोपाल !   कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने राज्य की भारतीय जनता पार्टी .भाजपा. सरकार को सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी विरोधी करार देते हुए आज कहा कि वह हमेशा अधिकारी.कर्मचारी हितैषी रहे हैं और उनके नेतृत्व में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने कर्मचारियों के हित में अनेक निर्णय लिए थे1
पूर्व मुख्यमंत्री श्री सिंह ने शाम को यहां पत्रकारों से की गयी चर्चा में भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि मौजूदा राज्य सरकार ने महंगायी भत्ता. महंगायी राहत और छठे वेतनमान की सिफारिशें लागू करने के लिए राज्य सरकार की ओर से गठित अग्रवाल आयोग की सिफारिशें काफी समय बाद लागू की. जिससे कर्मचारियों को 19450 करोड रूपये का नुकसान उठाना पडा1 उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इतनी बडी धनराशि राज्य सरकार ने अपने पास रखकर कर्मचारियों का हक मारा1
वर्ष 1993 से 2003 तक इस राज्य में मुख्यमंत्री पद की कुर्सी संभालने वाले श्री सिंह ने कहा कि वह कभी भी कर्मचारी विरोधी नहीं रहे हैं1 उनके बारे में अफवाह फैलायी गयी1 श्री सिंह ने कहा ..कोई भी मुख्यमंत्री कभी नहीं कह सकता है कि उन्हें कर्मचारियों के वोट नहीं चाहिए1 मेरे बारे में भी भ्रम फैलाया गया1.. दरअसल वर्ष 2002..03 में विधानसभा चुनाव के पहले श्री सिंह के बारे में कथित तौर पर कहा गया था कि उन्हें अधिकारियों. कर्मचारियों के वोट नहीं चाहिए1
श्री सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने कर्मचारियों को उस तिथि से कभी भी महंगायी भत्ता और महंगायी राहत प्रदान नहीं की. जिस तिथि से केंद्र सरकार ने यह सब अपने कर्मचारियों को दिया1 इससे कर्मचारियों कई करोड रूपये का नुकसान उठाना पडा1 इसके अलावा अग्रवाल आयोग की सिफारिशें वर्ष 2006 से लागू करने की बजाए 2012 में लागू की गयीं1 इससे कर्मचारियों को 1840 करोड रूपयों का नुकसान हुआ1 इस तरह सरकार ने 19 हजार करोड रूपयों से अधिक की धनराशि कर्मचारियों को वितरित नहीं की1उज्जैन में प्रोफेसर सभरवाल की कालेज में पीटकर हत्या की गयी1 भोपाल में हाल में गृह मंत्री के विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले इलाके में सत्तारूढ दल से जुडे संगठन के कार्यकताओं ने पुलिस कर्मचारियों को थाने में ही मारा1
वहीं पुलिस प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाए संबंधित पुलिस कर्मचारियों को ही निलंबित कर दिया1
श्री सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि यदि कांग्रेस राज्य में सत्ता में आयी तो वह उन कर्मचारियों को न्याय दिलाएगी. जिनके साथ मौजूदा सरकार के कार्यकाल में ..अन्याय.. हुआ है1 इसके अलावा उन्हें उसी तिथि से केंद्र के समान महंगायी भत्ता और महंगायी राहत तत्काल प्रदान की जाएगी1
अपने ..कर्मचारी विरोधी.. होने संबंधी आरोपों का उन्होंने स्वयं जिक्र किया और कहा कि भाजपा इस तरह के आरोप लगाती आ रही है. लेकिन वास्तव में उन्होंने ऐसा कभी नहीं कहा कि उन्हें कर्मचारियों के वोट नहीं चाहिए1 उन्होंने कहा कि यदि उन्होंने ऐसा कभी कहा है तो कोई ..साउंड बाइट.. दिखा दे1
उन्होंने भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य में इन दिनों ..चंदा वसूली.. अभियान चलाया जा रहा है1 सरकारी कार्यालयों में ही रसीद कट्टे रखकर अधिकारियों को लक्ष्य दिया गया है1 इसके अलावा ..बिल्डरों.. से भी चंदा वसूली के लिए काम किया जा रहा है1 जल्दी ही वह इस संबंध में सबूत पेश करेंगे1

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *