भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक संविदा कर्मचारी रवि महावर ने मात्र 500 सौ रुपए के लिए आत्महत्या कर ली। रवि फैक्ट्री में संविदा कर्मचारी था। रवि महावर की उम्र मात्र 25 साल थी। 12 दिसंबर को उसके बड़े भाई की शादी है।
स्टेशन बजरिया पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। घटना द्वारका नगर की है। मांगीलाल महावर के घर में उनकी पत्नी के अलावा तीन बेटे और एक बेटी है। रवि महावर 25 वर्ष सबसे छोटा है। घर में शादी की तैयारियां चल रही थी। इसी दौरान रवि ने अपनी मां से 500 रुपए मांगे। शादी में खर्चा अधिक होने और मॉं को शक था कि उसने रवि को रुपए दिए तो वह शराब पी लेगा इसलिए मॉं ने रुपए देने से इनकार कर दिया।
नाराज रवि ग्राउंड फ्लोर स्थित कमरे में आ गया। यहां उसने छत के कुंदे में मां की साडी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। काफी देर तक जब वह नजर नहीं आया तो परिवार के सदस्य कमरे में आए, तब घटना का पता चला। फंदे से उतारकर उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।