ग्वालियर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हमारा संकल्प है कि प्रदेश के युवा अपने कल-कारखाने और उद्योग लगाएँ। युवाओं की मदद के लिये सरकार ने जहाँ मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना शुरू की है, वहीं बड़े उद्योगों की स्थापना में मदद के लिये 100 करोड़ रुपए का बैंचर कैपिटल फण्ड बनाया है। उन्होंने कहा मध्यप्रदेश में हम बड़े उद्योगों की स्थापना के साथ-साथ लघु एवं कुटीर उद्योगों का जाल बिछायेंगे।
चौहान ने कहा कि हाल ही में इंदौर में आयोजित हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। इसमें 6 लाख 79 हजार करोड़ के औद्योगिक निवेश के करार हुए हैं। इनसे प्रदेश के 17 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ग्वालियर-चंबल अंचल में उद्योगों की स्थापना के लिये जाने-माने उद्योगपतियों ने विशेष उत्साह दिखाया है। चौहान ने यह भी कहा कि ग्वालियर चंबल अंचल में जहाँ सीतापुर नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित हो रहा है, वहीं मुरैना से लेकर गुना तक नया इंण्स्ट्रीयल कोरीडोर भी मूर्तरूप ले रहा है। मुख्यमंत्री ने उच्च शिक्षा ऋण योजना सहित सभी वर्गों के विद्यार्थियों को शिक्षा सुविधायें मुहैया कराने के लिये संचालित योजनाओं और समाज के समग्र कल्याण के लिये चलाई जा रहीं योजनाओं का जिक्र भी इस मौके पर किया। उन्होंने प्रधानमंत्री की पहल पर चलाए जा रहे भारत स्वच्छता अभियान में सहभागी बनने का आह्वान भी इस मौके पर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *