नयी दिल्ली ! सब्सिडी वाला तथा बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलिंडर गुरुवार से महँगा हो जायेगा। तेल विपणन कंपनियों ने सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत 2.07 रुपये तथा बिना सब्सिडी वाले की कीमत 54.50 रुपये बढ़ाने की घोषणा की है।
सब्सिडी वाले घरेलू इस्तेमाल के 14.2 किलोग्राम के सिलिंडर के दाम 01 जुलाई से सात बार बढ़ाये जा चुके हैं। सरकार सब्सिडी घटाते हुये इसके दाम हर महीने लगभग दो रुपये बढ़ा रही है। इसके अलावा गत 28 अक्टूबर को डीलर कमीशन के रूप में कीमतों में डेढ़ रुपये की अतिरिक्त बढ़ोतरी की गयी थी।
बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर का मूल्य भी लगातार चौथी बार बढ़ाया गया है। चार बार में इसकी कीमत 118 रुपये बढ़ चुकी है। पिछली बार 01 नवंबर से इसके दाम 37.50 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ाये गये थे।
कीमतों में बदलाव के बाद देश के चार प्रमुख महानगरों में घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की कीमत (रुपये में) इस प्रकार हाेगी:-
बिना सब्सिडी वाला
महानगर ———पुरानी कीमत——-नयी कीमत
दिल्ली————529.50———–584.00
कोलकाता———551.00———–605.50
मुंबई————-531.00———–587.00
चेन्नई————538.50———–593.50
सब्सिडी वाला
महानगर ———पुरानी कीमत——-नयी कीमत
दिल्ली————430.64———–432.71
कोलकाता———432.64———–434.71
मुंबई————-460.27———–463.91
चेन्नई————418.14———–420.21

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *