ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर संभाग के प्रत्येक जिले में प्रति सप्ताह एक चौराहे को चिन्हित किया जाएगा। यहां पुलिस अधिकारी सर्वे करेंगे और चौराहे पर यातायात किस तरह सुधारा जा सकता है, इसका प्लान नगर निगम और अन्य विभागों के साथ मिलकर बनाएंगे। इसके अलावा महिला सुरक्षा पर फोकस रहेगा। इसके लिए गर्ल्स कॉलेज, स्कूल के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। इन्हें पुलिस कंट्रोल रूम से कनेक्ट किया जाएगा, जिससे वहां से इनकी निगरानी की जा सके। ग्वालियर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) राजाबाबू सिंह ने यातायात व्यवस्था में सुधार और महिला सुरक्षा को लेकर पत्रकारों से चर्चा करते हुए यह बात कही।
आईजी राजाबाबू सिंह ने ग्वालियर में अपने 6 माह का कार्यकाल पूरा करने पर पख्कारों से रुबरु हुए और अपनी कार्य योजना के बारे मे भी बताया। आईजी ने कहा कि महिला अपराध पर नियंत्रण और महिला संबंधी अपराध करने वाले आरोपियों पर सख्त कार्रवाई व उन्हें सजा दिलाना हमारी प्राथमिकता है। देखने में आता है कि कॉलेज, स्कूल और कोचिंग ऐसी चिन्हित जगह हैं, जहां छात्राओं से छेडछाड अश्लील हरकतों की घटनाएं अधिक होती हैं। इसके लिए कोचिंग जोन को चिन्हित कर उनके लिए पुलिस की एक स्पेशल सेल बनाई जाएगी। जो कोचिंग जोन में लगातार गश्त करने के साथ सप्ताह में एक दिन छात्राओं से सीधा संवाद कर उनकी परेशानियों को भी जानेगी। समय-समय पर टीम द्वारा किए गए कार्य की समीक्षा की जाएगी। महिला हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की जाएगी। साथ ही महिला संबंधी अपराध जो लंबे समय से लंबित हैं, उनका निराकरण एक महीने के अंदर करने के निर्देश सभी पुलिस अधीक्षकों को दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक सुधार को लेकर सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की जाएगी। मादक पद्धार्थ बेचने वालों और अवैध हथियार तस्करों पर कार्रवाई के लिए सभी पुलिस अधीक्षकों को टारगेट दिया जाएगा। एक महीने बाद इसकी समीक्षा की जाएगी। जिनको भी जो जिम्मेदारी सौंपी जाएगी फिर भी किसी ने लापरवाही की तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *