भोपाल | मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन की कार्यवाही दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले कांगेस विधायकों ने बिरला मंदिर से विधानसभा तक पैदल मार्च किया और विधानसभा के प्रमुख सचिव को ज्ञापन सौंपा। विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को विधानसभाध्यक्ष ईश्वर दास रोहाणी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, उपनेता चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के रामलखन सिंह आदि ने दिवंगत नेता विधानसभा उपाध्यक्ष हरवंश सिंह, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुभाष यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल, छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता व मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व सदस्य महेंद्र कर्मा व नंदकुमार पटेल सहित अन्य नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सभी ने दिवंगत नेताओं से जुड़े अपने संस्मरण सुनाए और उनके निधन को राज्य व देश के लिए अपूरणीय क्षति करार दिया। बाद में सदन ने दिवंगत नेताओं की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। विधानसभा अध्यक्ष ने शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी। मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायक बिरला मंदिर क्षेत्र में जमा हुए और वहां से पैदल मार्च करते हुए विधानसभा तक पहुंचे। विधायकों की टोली मटका लिए हुए थी। विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक दल ने प्रमुख सचिव को ज्ञापन सौंपा। मानसून सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं, क्योंकि इस सत्र में कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव ला रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *