भोपाल।  पूर्व विधायक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री गौरी शंकर कौशल का आज यहां राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने स्व. कौशल के निवास पर पहुंचकर उनकी पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित किया और श्रद्धांजलि दी। वे भाजपा कार्यालय से मुक्ति धाम तक खुले वाहन में निकली शव यात्रा में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्रद्धांजलि देते हुये कहा कि स्व. कौशल एक बड़े समाज सुधारक और कुशल संगठक थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र के लिये समर्पित किया। उनका व्यक्त्तित्व अद्भुत था। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम और भोपाल विलीनिकरण आंदोलन में भाग लिया था। भाजपा को वर्तमान स्वरूप देने में उनका महत्वपूर्ण योगदान था। वे समाज को बेहतर बनाने के लिये लगातार प्रयास करते रहेे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की ओर से स्व. कौशल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे तथा उनके परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि स्व. कौशल आदर्श जनप्रतिनिधि और समाज सेवक थे। वे जीवनभर अपने सिद्धांतों पर अडिग रहे। श्री कैलाश सारंग ने कहा कि स्व. कौशल ने अपना संपूर्ण जीवन देश और समाज को समर्पित किया। पूर्व मुख्यमंत्री श्री कैलाश जोशी ने कहा कि स्व. कौशल मानवीय संवेदनाओं से भरे आदर्श व्यक्त्वि थे।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री सुन्दर लाल पटवा, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री बाबूलाल गौर, उच्च शिक्षा एवं जनसंपर्क मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा, श्री अरविंद मेनन, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री आरिफ बेग, श्री मेघराज जैन, भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुरेंद्रनाथ सिंह, सांसद श्रीमती माया सिंह, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री रामेश्वर शर्मा, गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष श्री शिव चौबे, विधायक श्री विश्वास सारंग, विधायक श्री ध्रुवनारायण सिंह, विधायक श्री रमेश सक्सेना, श्री रघुनंदन शर्मा, श्री अलोक शर्मा, पूर्व महापौर श्री दीपचंद यादव, श्री पी.सी. शर्मा, आर्य समाज के प्रतिनिधियों सहित पदाधिकारी, बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने स्व. कौशल को श्रद्धांजलि दी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *