भोपाल !   मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में दो पुलिस अफसरों की मौत की वजह का खुलासा करने से पुलिस भले ही कतरा रही हो, मगर इस घटना की तह में जुआ है। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) के.एस. मलिक ने जुआ के अड्डे से 40 लाख रुपये बरामद किए थे, मगर सिर्फ 40 हजार रुपये दर्शाए गए। यही थानेदार से झगड़ा का वजह बना। मलिक की पत्नी ने भी जुआ का अड्डा पकड़े जाने और थानेदार से मलिक की अनबन की बात कही है और मलिक के रोजानामचे में दर्ज धमकी की बात भी इसकी पुष्टि करती है।
पृथ्वीपुर क्षेत्र के एसडीओपी के कार्यालय में सोमवार को मलिक अपनी कुर्सी पर और पृथ्वीपुर थाना के प्रभारी प्रमोद चतुर्वेदी जमीन पर खून से लथपथ पड़े थे, दोनों की मौत हो चुकी थी। प्रारंभिक तौर पर यही माना जा रहा है कि थानेदार चतुर्वेदी ने पहले मलिक को एक से ज्यादा गोलियां मारी और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
राज्य के गृहमंत्री बाबूलाल गौर ने पुलिस अफसर की हत्या और थानेदार की आत्महत्या मामले की सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं। सीआईडी की पुलिस महानिरीक्षक अनुराधा शंकर पृथ्वीपुर पहुंच चुकी हैं। दोनों पुलिस अफसरों के शवों का पोस्टमार्टम किया जा चुका है।
पृथ्वीपुर में पिछले दिनों एक जुआ का अड्डा पकड़ा गया था। जनचर्चा थी कि पुलिस ने जुआ के अड्डे से 40 लाख रुपये बरामद किए गए थे, मगर दर्शाए गए सिर्फ 40 हजार रुपये। मलिक की पत्नी अणिमा ने इस बात की पुष्टि भी की है। उनका कहना है कि उनके पति को लगातार धमकियां मिल रही थीं, मगर उन्हें कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई है।
सागर परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने भी संवाददाताओं से चर्चा के दौरान माना है कि मलिक ने जुआ का अड्डा उस समय पकड़ा था, जब थानेदार चतुर्वेदी छुट्टी पर थे। उन्हें धमकी मिली, इस बात को उन्होंने रोजानामचा में भी दर्ज किया है, मगर इस संबंध में मलिक ने किसी वरिष्ठ अधिकारी से पत्राचार नहीं किया था।
मलिक की पत्नी का कहना है कि उनके पति ने उन्हें बताया था कि उनकी थाना प्रभारी चतुर्वेदी से बन नहीं रही है। पत्नी के दवाब पर मलिक ने टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक को भी इस बात से अवगत कराया था। दूसरी ओर, चतुर्वेदी के भाई मुकेश चतुर्वेदी का कहना है कि उनके भाई को मलिक परेशान किया करते थे।
बताया गया है कि जिस व्यक्ति के घर जुआ पकड़ा गया था, उसका एक राजनीतिक दल से जुड़े लोगों से नाता है। वह जिला बदर भी है। वह व्यक्ति हाल ही में पृथ्वीपुर आया था और उसने जनपद पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए नामांकन भी भरा है। उसके नामांकन भरने की बात पुलिस अधीक्षक अनुराग ने भी मानी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *