बैतूल ! जनकल्याणकारी योजनाओं की राशि का गबन करने वालो के खिलाफ कलेक्टर ने कड़ा रूख अपना लिया है। पंच परमेश्वर सहित अन्य योजनाओं के निर्माण कार्याे की 36 लाख रूपये राशि का गबन करने के मामले में कलेक्टर के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी भैंसदेही ने भैंसदेही तहसील के 14 पंचायत सचिव एवं पूर्व सरपंचो के खिलाफ जेल वारंट जारी किया है। एसडीएम ने संबंधित थाना प्रभारियों को जेल वारंट भेजकर राशि का गबन करने वाले सचिव पूर्व सरपंचो को गिरफ्तार कर जेल भेजने के निर्देश दिये है। शासकीय राशि गबन करने वालो के खिलाफ भैंसदेही एसडीएम द्वारा की गई कड़ी कार्यवाही से सरपंच-सचिवों में हडक़ंप मचा हुआ है।
रिकव्हरी जमा नहीं करने पर की कार्यवाही : अनुविभागीय अधिकारी भैंसदेही आदित्य रिछारिया ने बताया कि जनपद पंचायत भीमपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा पंचपरमेश्वर सहित अन्य योजनाओं के निर्माण कार्याे के लिए स्वीकृत राशि निकालकर निर्माण नहीं करने एवं राशि गबन करने का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर 14 सचिव-पूर्व सरपंचो के खिलाफ कार्यवाही प्रस्तावित की थी। भैंसदेही एसडीएम के मुताबिक उक्त पूर्व सरपंच-सचिवों के खिलाफ वसूली फ्रेमअप कर राशि जमा करने के लिए नोटिस जारी किये थे। परंतु उनके द्वारा गबन की गई राशि जमा करना तो दूर वे पेशी पर भी उपस्थित नहीं हुए। जिसके बाद कड़ा रूख अपनाते हुए भैंसदेही एसडीएम ने सचिव, पूर्व सरपंच के खिलाफ जेल वारंट जारी किये।
एक-एक माह की सजा दी : भैंसदेही एसडीएम श्री रिछारिया ने बताया कि 36 लाख रूपये शासकीय राशि गबन करने वाले सचिव-पूर्व सरपंचो द्वारा रिकव्हरी आदेश के बाद भी राशि जमा नहीं करने पर उनके खिलाफ जेल वारंट जारी किया है। उल्लेखनीय है कि भैंसदेही एसडीएम ने मप्र पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 92 के तहत 14 पंचायत सचिव एवं पूर्व सरपंचो के द्वारा बकाया वसूली राशि जमा नहीं करने के कारण एक-एक माह की सजा से दंडित कर जेल वारंट जारी किये है। उन्होंने बताया कि एक माह की सजा के बाद भी वसूली की राशि जमा नहीं करने वाले सचिव पूर्व सरपंचो को पुन: एक माह की सजा भुगतनी पड़ेगी।
35 प्रकरणों में 10 अगस्त डेड लाइन : एसडीएम भैंसदेही श्री रिछारिया ने बताया कि शासकीय राशि की बकाया वसूली के 35 प्रकरण उनके न्यायालय में विचाराधीन है। उन्होंने पूर्व सरपंच-सचिव को बकाया राशि जमा करने के लिए 10 अगस्त तक समय दिया है। उक्त अवधि तक बकाया राशि जमा नहीं करने वाले पूर्व सरपंच-सचिवों को भी जेल जाना पड़ेगा।
शासकीय राशि के गबन के मामले में भैंसदेही एसडीएम द्वारा जारी किये गये 12 सचिव एवं पूर्व सरपंचो का जेल जाना तय माना जा रहा है। भैंसदेही एसडीएम ने ग्रा.पंचायत बटकी के तात्कालीन सरपंच श्रीमति श्यामकली बाई, पंचायत सचिव चंपालाल, ग्रापं बाटलाकला के तात्कालीन सरपंच सोनाजी चौहान, सचिव धन्नालाल विश्वकर्मा, ग्राम पंचायत दामजीपुरा की तात्कालीन सरपंच श्रीमति रेणुका रिंकू चौहान पंचायत सचिव धन्ना विश्वकर्मा, ग्रापं दामजीपुरा के सचिव नीलकमल ढिकारे, ग्रापं जामन्या के तात्कालीन सरपंच श्रीमति भिवरा साबूलाल, ग्रापं जमन्या के सचिव वामनराव मुंडे, ग्रापं रातामाटी के तात्कालीन सरपंच रामकली धुर्वे, सचिव मोग्या कास्देकर तथा ग्राम पंचायत झापल के सचिव नान्हू सिंग व तात्कालीन सरपंच मिश्रा उइके को एक-एक माह के कारावास की सजा सुनाकर जेल वारंट जारी किये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *