नई दिल्‍ली । दिल्ली सरकार के 12 डॉ. बीआर अंबेडकर विशिष्ट उत्कृष्टता स्कूल (एएसओएसई) के 395 छात्रों में से 276 छात्रों (70 प्रतिशत ) ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है। इनमें से चार छात्रों ने 99.9 पर्सेंटाइल प्राप्त की है। साथ ही 25 छात्रों ने 99 पर्सेंटाइल, 42 छात्रों ने 98 पर्सेंटाइल, 104 छात्रों ने 95 से ज्यादा पर्सेंटाइल प्राप्त की है। छात्रों की उपलब्धि पर दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने सभी छात्रों, उनके अभिभावकों व शिक्षकों को बधाई दी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल का विजन है कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को हर वो सुविधा मिले जो एक बड़े निजी स्कूलों के बच्चों को मिलती है।

मुख्यमंत्री के इस विजन को पूरा करने के लिए दिल्ली की टीम शिक्षा ने दिन-रात कड़ी मेहनत की है। आज हमारे छात्रों की उपलब्धि टीम शिक्षा के इन्हीं प्रयासों का नतीजा है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि एएसओएसई में हम अपने छात्रों को स्कूल में ही विश्व स्तर की कोचिंग और तैयारियों की बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि छात्र जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में भी शानदार प्रदर्शन करेंगे।

आतिशी ने स्कूल परिसर के भीतर शीर्ष स्तर की कोचिंग और तैयारी सुविधाएं प्रदान करने में एएसओएसई की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला, जिसने सामान्य पृष्ठभूमि के छात्रों को आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अध्ययन करने के अपने सपनों को साकार करने में सक्षम बनाया है। आतिशी ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि हमारे छात्र अपनी उपलब्धियां जारी रखेंगे और अपनी कड़ी मेहनत तथा अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन से वे जेईई एडवांस परीक्षा में भी शानदार प्रदर्शन करेंगे।’