भोपाल। मध्यप्रदेश में 230 सीटों की विधानसभा में बहुमत का जादुई आंकड़ा 116 है। राज्य में कुछ ओपिनियन पोल का कहना था कि यहां पिछली बार की तरह इस बार भी कोई दल बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाएगा। ऐसे में छोटे दलों और निर्दलीय विधायकों की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाएगी। मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके प्रति वफादार विधायकों की बगावत के बाद कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार गिर गई थी, जिससे शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार की वापसी सुनिश्चित हो गई थी।

न्यूज 24-चाणक्य ने मध्यप्रदेश में बीजेपी को 151 सीटें दी, जबकि कांग्रेस को 74 सीटें। वहीं, अन्य को पांच सीटें मिलती दिख रही हैं।

रिपब्लिक भारत का सर्वे
भाजपा को 118-130 सीटें
कांग्रेस को 97-107 सीटें
अन्य को दो सीटें

वोट शेयर
बीजेपी को 43.4 प्रतिशत
कांग्रेस को 41.7 प्रतिशत
अन्य को 14.9 प्रतिशत

रिपब्लिक मैट्रिज के सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 118-130, कांग्रेस को 97-107 और अन्य को दो सीटें मिलने का अनुमान।

टीवी 9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रैट के एग्जिट पोल के मुताबिक, मध्यप्रदेश में कांटे की टक्कर होगी। बीजेपी को 106-116 और कांग्रेस को 111-121 सीटें मिल सकती हैं।

‘जन की बात’ के एग्जिट पोल के मुताबिक, मध्यप्रदेश में कांटे का मुकाबला है। कांग्रेस को 102 से 125 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, बीजेपी को 100 से 123 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, अन्य को पांच सीटें मिलेंगी।

इंडिया टूडे- एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल
भाजपा को 118-130 सीटें
कांग्रेस को 97-107 सीटें
अन्य को 0-2 सीटें

रिपब्लिक भारत के एग्जिट पोल [exitpoll] में मालवा और निमाड़ [Malwa and Nimar] में भाजपा [BJP] को बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है। मालवा-निमाड़ में भाजपा को 40 और कांग्रेस [Congress] को 23 सीटें मिल सकती हैं। वहीं जन की बात एग्जिट पोल में मध्यप्रदेश में भाजपा को 100-123 सीटें, जबकि कांग्रेस को 102-125 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। हालांकि, बहुमत के लिए 116 सीटों की जरूरत होगी।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में मतदाताओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इस बार 77.15 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सनद रहे कि पिछले विधानसभा चुनाव में 75.63 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतदान प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है और अब सभी को तीन दिसंबर का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि इसी दिन नेताओं के भाग्य का फैसला होगा।

आजतक-एक्सिस माई इंडिया ने मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर सर्वे किया था. इसमें 47506 लोगों का सैंपल साइज रखा गया था. एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश के निमाड़ इलाके की 18 सीटों पर वोटिंग हुई थी. यहां बीजेपी को 48 फीसदी तो कांग्रेस को 45 फीसदी वोट मिल सकते हैं. अगर वोटों के साइज की बात करें तो ज्यादा फर्क नहीं है. निमाड़ में बीजेपी ने वोट शेयर में 5 फीसदी बढ़त हासिल की है तो कांग्रेस को 4 फीसदी वोट शेयर में बढ़त मिलती नजर आ रही है. इस इलाके से बीजेपी को 12 सीटें मिल सकती हैं, तो कांग्रेस को 6 सीटें मिलने का अनुमान हैं. यहां बीजेपी 6 सीटों की बढ़त बनाए हुए है तो कांग्रेस को 4 सीटों का नुकसान हो सकता है.