भोपाल मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सूबे की सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान पर जमकर हमला बोला है. गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री ने प्रदेश में चल रहे अवैध खनन और शराब माफिया को लेकर खुद की पार्टी की सरकार को ही घेरा.

शहडोल में पटवारी प्रसन्न सिंह की हत्या को लेकर कहा, मुझे प्रदेश में अवैध खान काफी चुभ रहा है. अब इसकी खिलाफत सबसे आगे हो जाएगी. इससे पहले मैंने शराब माफिया के खिलाफ जंग छेड़ी थी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मेरी मांगें भी मानीं, मगर वह अब लागू नहीं हो पाई हैं.

बकौल उमा भारती, कमाल तो यह है साहब, हमारी सरकार की मुखिया के जिले में उनकी छाती के ऊपर खनन हो रहा है. वह उसको रोक नहीं पा रहे. क्या सत्ता शराब, खनन और बिजली माफिया के आगे इतनी असहाय है? उमा भारती ने कहा, अवैध खनन, शराब माफिया और बिज माफिया के पनपने को लेकर सबसे बड़ी गड़बड़ी तो सरकार में बैठे लोगों की होती है. इसके लिए किसी एक राज्य की बात नहीं करूंगी.

इन मुद्दों को नहीं छोड़ सकती: उमा भारती
बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री ने साफ किया कि अब मैं शराब-खनन माफिया से जुड़े मुद्दों को लेकर मुखर रहूंगी. इन मुद्दों को नहीं छोड़ सकती हूं. इन्हीं कदमों पर चुनाव लड़ाते हुए मुझे पार्टी चुनाव लड़ाने की इच्छा रखती है तो करे…मुझे पार्टी कोई जिम्मेदारी देने की इच्छा रखती है तो करे…लेकिन शराब, खनन, गऊ रक्षा से जुड़ों मामलों में लड़ने की जिम्मेदारी तो परमात्मा ने मुझे नैसर्गिक रूप से दी है.

खर्चे पर कंट्रोल करना भी जरूरी
उन्होंने बीजेपी को आगाह किया कि पार्टी के खर्चे पर कंट्रोल करना भी जरूरी है. नेताओं और पदाधिकारियों को कार्यकर्ताओं के घर और गेस्ट हाउस में रुकना चाहिए, न कि होटलों में ठहरना चाहिए. नहीं तो आप का वही हाल होगा जो 2003 में कांग्रेस का हुआ था. अब कुशाभाऊ ठाकरे, राजमाता सिंधिया, अटल जी, आडवाणी जी जैसा काम करना होगा.

PM मोदी इस देश को सुधार देंगे: उमा भारती
पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती आगे बोलीं कि मैं चाहूंगी कि मोदी जी 50 साल तक मोदी प्रधानमंत्री बने रहें. मुझे ऐसा लगता है कि मोदी जी इस देश को सुधार देंगे. 10 साल तक उनके एक भी मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लग पाया है. ये भी एक बड़ी उपलब्धि है.