मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए रण जारी है, लेकिन इस रण के बीच कांग्रेस का कुनबा लगातार ही घटता जा रहा है. जनवरी से लेकर मार्च महीने तक कांग्रेस के 9 पूर्व विधायक, पांच जिलाध्यक्ष, पूर्व सांसद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी (BJP) में शामिल हो चुके हैं. आज (गुरुवार, 28 मार्च) फिर बीजेपी ने कांग्रेस में सेंध लगा दी. कांग्रेस के दो पूर्व विधायक, एक पूर्व सांसद सहित 600 कार्यकर्ताओं ने आज बीजेपी का दामन थामा.

कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय यादव, पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी और पूर्व सांसद रामलखन अपने 600 से अधिक समर्थकों के साथ कांग्रेस को अलविदा कहकर बीजेपी में शामिल हुए. इन नेताओं ने कांग्रेस पार्टी को छोड़ने के पीछे की वजह पार्टी में अपनी उपेक्षा होना बताया है. बता दें मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद से ही पाला बदलने का सिलसिला जारी है. अब तक सैकड़ों कांग्रेस के पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस को अलविदा कहकर भाजपा का दामन थामा है.

दलबदल की राजनीति में कांग्रेस को सबसे बड़े झटके के रूप में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के दल बदलने को माना जा रहा है. पूर्व मंत्री सुरेश पचौरी ने कांग्रेस में रहकर 50 साल राजनीति की और हमेशा अग्रिम पंक्ति में रहे. लेकिन कुछ दिन पहले ही सुरेश पचौरी ने बीजेपी का दामन थाम लिया. इधर बीजेपी में आते ही उन्हें उपहार भी दे दिया. बीजेपी द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए जारी की गई स्टार प्रचारकों की सूची में सुरेश पचौरी का नाम भी शामिल किया है.