Mijajilal jain(Swatantr Patrakar)

भोपाल। भोपाल जिले में लगभग 12 दिनों बाद कोरोना के चार नए मरीज मिले हैं, जबकि हाल के दिनों में इनकी संख्या इक्का दुक्का ही आ रही थी। इसके पहले 18 अगस्त को छह व्यक्ति संक्रमित मिले थे। हालाकि 19 और 23 अगस्त को एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं मिला था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कल 5722 सैंपल की जांच में चार व्यक्ति संक्रमित मिले और इस अवधि में दो व्यक्ति संक्रमण मुक्त घोषित किए गए। वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 17 है। राहत की बात है कि जिले में पिछले कुछ समय से मृत्यु का एक भी प्रकरण दर्ज नहीं किया जा रहा है।   

मार्च से मई माह की अवधि में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अभूतपूर्व तबाही देख चुकी सरकार तीसरी लहर की आशंका के चलते कोई जोखिम लेना नहीं चाहती है और इसलिए पांच हजार से अधिक टेस्ट प्रतिदिन कराए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मिलने की स्थिति में उसकी ‘कांटेक्ट ट्रेसिंग’ और ‘आइसोलेशन’ में इलाज की भी पुख्ता व्यवस्था की जा रही है, ताकि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण बरकरार रखा जा सके। 

  बावन जिलों वाले मध्यप्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 75 है और चार करोड़ पचपन लाख उनसठ हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन नागरिकों को अब तक लगाए जा चुके हैं। अठारह वर्ष से अधिक आयु के पात्र नागरिकों की संख्या पांच करोड़ 40 हजार से अधिक है, जिन्हें वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *