छिंदवाड़ा । भाजपा प्रत्‍याशी की शिकायत पर पुलिस (Police) छिंदवाड़ा में कमलनाथ के घर पहुंची । बताया जा रहा है कि पूछताछ के लिए पुलिस छिंदवाड़ा में शिकारपुरा स्थित उनके घर पहुंची है। इससे लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

भाजपा प्रत्‍याशी विवेक बंटी साहू के आरोप लगाने के बाद पुलिस टीम पूर्व मुख्‍यमंत्री कमल नाथ के आवास पहुंची है। लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा सीट से भाजपा के प्रत्‍याशी विवेक बंटी साहू ने पूर्व सीएम के पीए आर के मिगलानी के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि उनका एक वीडियो वायरल करने के लिए 20 लाख रुपये का प्रलोभन दिया गया है।

बता दें कि कांग्रेस ने कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ को छिंदवाड़ा से फिर से चुनावी मैदान में उतारा है। बताया जा रहा है कि बीजेपी उम्मीदवार विवेक बंटी साहू ने कमल नाथ के खिलाफ कोई शिकायत की थी।

बीजेपी की नजर इस सीट पर है। मुख्यमंत्री समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता यहां चुनाव प्रचार करने पहुंच चुके हैं। मंगलवार को अमित शाह का यहां पर विशाल रोड शो होना है। बता दें कि छिंदवाड़ा में पहले चरण में ही मतदान 19 अप्रैल को है।