भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को भोपाल, विदिशा, राजगढ़, सागर, बैतूल, गुना, ग्वालियर, मुरैना और भिंड में रात 10 बजे जारी अपडेट के अनुसार 66.05 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग के अनुसार यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। इन सीटों पर 2019 में 66.63 प्रतिशत मतदान हुआ था। उससे यह 0.58 फीसदी कम है। मंगलवार को सबसे ज्यादा मतदान राजगढ़ सीट पर 75.39 प्रतिशत हुआ, जबकि सबसे कम भिंड सीट पर 54.87 प्रतिशत मतदान हुआ है। प्रदेश में तीसरे चरण में मतदान प्रतिशत पहले दो चरणों के मुकाबले बढऩे का कारण कैंडिडेट, कार्यकर्ता और कार्यक्रम तीन क फैक्टर बताए जा रहे हैं। इस बार इन नौ सीटों में से चार विदिशा, गुना, ग्वालियर और भिंड में 2019 के मुकाबले 0.45 से 8.3 फीसदी तक मतदान बढ़ा है। भोपाल में 10.1 फीसदी की गिरावट आई है, जो चौंकाने वाली है।

चार को दी डायमंड रिंंग, फिर भी मतदान कम
भोपाल। लोकसभा के तीसरे चरण में भोपाल सहित 9 सीटों पर कल हुई वोटिंग में भोपाल में हुई सबसे कम वोटिंग से चुनाव आयोग की चिंता बढ़ गई है। निर्वाचन आयोग ने भोपाल में वोटिंग के लिए डायमंड रिंग सहित 6 हजार से अधिक उपहार रखे थे। इसके बावजूद यहां पिछले वर्ष के मुकाबले 10 फीसदी वोटिंग कम हुई है। निर्वाचन आयोग ने लकी ड्रा के रूप में डायमंड रिंग के साथ ही टीवी, फ्रिज पुरस्कार के रूप में रखे थे। भोपाल में लगभग 60 फीसदी वोट पड़े हैं, जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में 70 फीसदी वोट पड़े थे। कल लकी ड्रा में योगेश साहू, प्रेमवती कुशवाह, आर्यन खान और छाया सोनी ने हीरे की अंगूठी जीती। आज चुनाव आयोग लकी ड्रा में रखे गए 6 हजार से अधिक उपहार, जिनमें टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, डिनर सेट आदि हैं, बांटेगा। यह सभी इनाम लकी ड्रा के तहत दिए जा रहे हैं। भोपाल में वोट प्रतिशत बढ़े, इसलिए चुनाव आयोग ने लकी ड्रा योजना रखी थी।