ग्वालियर। नगर की सरकार चुनने का वक्त अब आ गया है। बुधवार 6 जुलाई को सुबह 7 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होना है इसके लिए आज सामग्री लेकर मतदान दल रवाना हो गये हैं। मतदान में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो पाये इस हेतु पुलिस फोर्स भी एलर्ट है। आसमान से ड्रोन से जहां निगरानी रखी जायेगी वहीं जमीन पर एसएएफ, एसटीएफ के साथ ही दस अतिरिक्त निरीक्षक तैनात किये गये है। इसके आला प्रशासन ने भी मतदान के लिए अपनी कमर कस ली है।
ग्वालियर नगर निगम के 66 पार्षदों और महापौर पद के लिए बुधवार 6 जुलाई को मतदान होगा। 4 जुलाई को सायं 5 बजे प्रचार थमने के बाद पुलिस और प्रशासन ने मतदान के लिए अपनी तैयारियां प्रारंभ कर दी थी। मतदान के लिए आज दल सामग्री लेकर अपने अपने पोलिंग स्टेशनों पर रवाना हो गये। सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ होगा और सायं 5 बजे तक चलेगा। इससे पहले आज प्रत्याशियों ने घर-घर दस्तक देकर समर्थन मांगा। साथ ही अपने व्यक्तिगत रिश्तों का भी हवाला दिया।
भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य दलों व निर्दलीयों ने भी मतदान के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दिया। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के अनुसार पुलिस फोर्स शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसके लिए 2200 पुलिस जवान और 1800 विशेष पुलिस अधिकारी तैनात किये गये है। एक दर्जन से ज्यादा राजपत्रित अधिकारी भी मोबाइल के साथ एक अन्य मोबाइल जिमसे आठ-आठ जवान तैनात रहेंगे। इसके साथ ही 22 क्यूआरटी प्रत्येक थाना क्षेत्र में तैनात रहेगी और हर क्यूआटी में चार-चार जवान तैनात रहेंगे, जो किसी भी गडबडी की स्थिति में तुरंत कार्रवाई करेगी।