ग्वालियर। ग्वालियर में नगर सरकार चुनने के लिए बुधवार 6 जुलाई को मतदान होना है। मगर उससे पहले ही अंचल में जीत-हार पर दांव लगने लगा है। कुछ लोगों का मानना है कि मेयर के लिए भाजपा और कांग्रेस में सीधा मुकाबला है। तो कई आप के भी माहौल बनने की बात को खुलकर कह रहे है। ऐसे लोगों का मानना है कि अबकी बार कुछ नया होना चाहिए।

हम आपको बताते चले कि ग्वालियर में महापौर पद के लिए कांग्रेस ने पूर्व विधायक सतीश सिकरवार की धर्मपत्नी डा. शोभा सिकरवार को अपना उम्मीदवार बनाया है। शोभा तीन बार पार्षद भी रह चुकी है। वहीं भारतीय जनता पार्टी से सुमन यशवीर शर्मा मेयर प्रत्याशी है। जबकि आम आदमी पार्टी कांग्रेस की बागी नेत्री डा. रूचि राय गुप्ता महापौर के लिए मैदान में है। कांग्रेस प्रत्याशी शोभा के लिए जहां पूर्व सीएम कमलनाथ ने सभा की थी। वहीं सुमन के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से लेकर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभाओं के साथ ही रोड शो भी किया।

नरेन्द्र और सिंधिया ने भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार के लिए ग्वालियर में भरपूर समय दिया। दोनों ही नेता समय-समय पर ग्वालियर आये और सभाओं के साथ रोड शो भी किया। प्रचार के अंतिम दो दिनों में सुमन के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेन्द्र सिंह तोमर खूब पसीना बहाया। इसके साथ आप प्रत्याशी डा. रूचि राय गुप्ता के लिए राज्यसभा सांसद संजय सिंह ग्वालियर आये और प्रचार किया। आप अपने ऐसे लोकलुभावन वायदे लेकर मैदान में है इससे मतदाताओं का कुछ रूझान आप की तरफ भी बढ़ा है। ऐसे लोगों का मानना है कि अब विकल्प पर भी विचार करने का वक्त है। वहीं वैसे मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा में ही है। अंतिम दौर में भी प्रत्याशियों ने घर-घर दस्तक देकर समर्थन मांगा। इसके अलावा 66 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों के लिए भी 6 जुलाई को ही मतदान होना है। जिसमे कहीं आमने सामने की तो कहीं त्रिकोणीय मुकाबले के आसार बन रहे हैं।