सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शादी के वीडियोज खूब वायरल होते रहते हैं। कभी कोई शादी में अजब-गजब डांस कर छा जाता है, तो कभी दूल्हा-दुल्हन कुछ ऐसी हरकतें कर देते हैं कि उनके वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो जाते हैं। इनमें से कुछ वीडियोज तो बेहद ही मजेदार होते हैं, जिन्हें देख लोग हंसते-हंसते लोट पोट हो जाते हैं। तो कुछ देख हैरत में भी पड़ जाते हैं।

ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बीच शादी में दूल्हे और दुल्हन के एक्स-बॉयफ्रेंड के बीच भयंकर क्लेश होता नजर आ रहा है। दोनों एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट करते नजर आ रहे हैं।

वायरल वीडियो में देखने मिल रहा है कि स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन बैठे हैं। इस दौरान एक शख्स स्टेज पर आता है। पहले उसने फोटो क्लिक कराई और फिर दूल्हे के सामने जाकर उसने मारना शुरू कर दिया। शख्स ने दूल्हे को कई मुक्के जड़ दिए। जवाब में दूल्हे ने भी शख्स को खूब पीटा। इस बीच दुल्हन भी बीच-बचाव के लिए आती हैं, लेकिन दोनों एक-दूसरे को मारते रहे।

दावा किया जा रहा है कि वह शख्स दुल्हन का एक्स बॉयफ्रेंड था। दोनों एक स्कूल में पढ़ाते हैं। लड़की के किसी और से शादी करने पर शख्स आगबबूला हो गया और उसने शादी में आकर यहां हंगामा किया। हालांकि हम इस दावे की पुष्टि नहीं करते। लोग इसकी तुलना ‘कबीर सिंह’ से भी करते नजर आ रहे हैं।