भोपाल। आधुनिक तकनीक से शिक्षण व्यवस्था के लिए महाविद्यालयों में स्मार्ट क्लास-रूम बनवाए जा रहे हैं। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 16 शासकीय महाविद्यालय में स्मार्ट क्लॉस-रूम के लिए 48 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

आवंटित राशि से स्मार्ट क्लास-रूम के लिए कम्प्यूटर, एल.सी.डी.टी.वी., स्पीकर, वेब कैमरा, माइक्रोफोन, प्रोजेक्टर तथा इससे संबंधित अन्य सामग्री खरीदी जाएगी। विभाग द्वारा स्मार्ट क्लास-रूम की एकरूपता के लिए सभी सामग्री के स्पेसिफिकेशन भी निर्धारित कर दिए गए हैं। स्मार्ट क्लास-रूम में सभी व्यवस्थाएँ समय-सीमा में करवाने के निर्देश भी प्राचार्यों को दिए गए हैं।

शासकीय महर्षि अरविंद महाविद्यालय गोहद जिला भिण्ड, गीतांजलि कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय भोपाल, लवकुश नगर जिला छतरपुर, बिछुआ जिला छिन्दवाड़ा, डॉ. भगवतसहाय महाविद्यालय ग्वालियर, गृह विज्ञान महाविद्यालय होशंगाबाद, होलकर विज्ञान महाविद्यालय इंदौर, कन्या महाविद्यालय कटनी, स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरैना, स्वामी विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर, स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच, कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम, आदर्श विज्ञान महाविद्यालय रीवा, चन्द्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीहोर, कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय उज्जैन और कालीदास कन्या महाविद्यालय उज्जैन को स्मार्ट क्लास-रूम बनवाने के लिए तीन-तीन लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *