भोपाल।  बीजेपी उन 103 विधानसभा क्षेत्रों में जीत के लिए नए सिरे से प्लानिंग करेगी जिन सीटों पर कांग्रेस और अन्य दलों के विधायक हैं और भाजपा यहां दूसरे या तीसरे नम्बर है। इसके लिए पार्टी ने विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति पहले ही कर दी है और वहां से मिले फीडबैक के आधार पर भाजपा की प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रणनीति पर चर्चा की जा रही है। इन विधानसभा क्षेत्रों में फतह के साथ एससी-एसटी सीटों के लिए भी सरकार और संगठन द्वारा तय रणनीति के आधार पर पार्टी नेताओं और मंत्रियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।

सीएम ने बताया एक्शन प्लान
विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा ने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों और सत्ता व संगठन के समन्वय को लेकर मंगलवार को कोर कमेटी की बैठक की। इस बैठक में हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पाने वाले वोटर को साधने पर सबसे अधिक फोकस रहा जिसमें सीएम जन सेवा अभियान की रिपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगामी एक्शन प्लान की जानकारी दी। इस दौरान यह सुझाव आया कि केंद्र और राज्य सरकार गांवों में रहने वाले गरीब परिवारों को बल्ब से लेकर रसोई गैस सिलेंडर, घर, राशन, रोजगार और स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान कार्ड तक सब कुछ दे रही है तो इसे घर-घर जाकर बताना भी होगा कि सरकार उनके लिए क्या-क्या कर रही है? संबल योजना में जन्म से लेकर मृत्यु तक लाभ देने का प्रावधान अलग-अलग विभागों के जरिये किए गया है। इसके लिए योजना बनाकर अभियान के रूप काम करना है।  साथ ही निगम-मंडल और संगठनात्मक नियुक्तियों के साथ पदाधिकारियों और मंत्रियों के प्रवास तथा ब्यूरोक्रेसी को लेकर भी चर्चा हुई।

प्रवास कर जिलों की रिपोर्ट लेना होगा जरूरी
राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने बैठक के दौरान जिलों के प्रवास पर जोर देते हुए कहा कि हमें वहां की मैदानी रिपोर्ट चाहिए। इसके लिए पदाधिकारियों और अन्य नेताओं के दौरे अधिक से अधिक होने चाहिए। इन नेताओं ने कहा कि वे खुद भी इसीलिए जिलों में लगातार पहुंच रहे हैं और स्थानीय स्तर के सभी कार्यकर्ताओं से संवाद कर सुधार की स्थितियों को समझ रहे हैं। यह काम आने वाले समय में तेजी से करना है। जिन जिलों का परफार्मेंस बेहतर नहीं है उन जिलों के जिला अध्यक्षों के बदलाव के बारे में भी जल्द फैसला लेने की चर्चा बैठक में हुई है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोर कमेटी की बैठक के बीच से अचानक बाहर निकल आए थे। बताया गया कि वे श्यामला हिल्स स्थित निवास के लिए निकले। जाते समय मीडिया से उन्होंने कहा कि बैठक अच्छी चल रही है, थोड़ी देर से लौटूंगा।

इनकी रही मौजूदगी
बैठक में मुख्यमत्री शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, डॉ नरोत्तम मिश्रा मौजूद रहे। सिंधिया और तोमर बैठक के मद्देनजर सोमवार रात में ही भोपाल आ गए थे। सिंधिया सुबह सीएम शिवराज से मिलने मुख्यमंत्री निवास भी पहुंचे थे।

गोल टोपी पहन दक्षिण से चले हैं राहुल, एमपी में कुछ तो नाटक करेंगे: कैलाश
राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एमपी में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी द्वारा नर्मदा में संतों के साथ स्नान की तैयारी पर कहा कि राहुल गांधी दक्षिण से गोल टोपी पहनकर चले हैं। यहां आकर कुछ न कुछ नाटक तो करेंगे ही। उन्होंने कहा कि देश में राहुल गांधी की यात्रा कैसी भी रही हो पर एमपी में सुपर फ्लाप रहेगी। विजयवर्गीय ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इतनी महत्वपूर्ण नहीं है कि बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में इस पर चर्चा की जाए।