टीकमगढ़.  मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में माननीय कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी जी की अध्यक्षता में हुई बैठक जिसमें कलेक्टर ने दिए निर्देश कि ब्लॉक स्तर पर मुख्यमंत्री की ओर से कबड्डी खो खो कुश्ती और भी गेम खेले जाएं एवं खिलाड़ियों को स्वच्छता रुप से खाना और कैट टॉफी वगैरा उपलब्ध कराई जाएं माननीय कलेक्टर साहब  ने निर्देश दिए गए जो बच्चा एवं बच्ची 18 साल से कम उम्र की खिलखिला चाहते हैं एवं खेलों में भाग ले रहे हैं तो उनको ब्लॉक स्थल खाना और कैट टोपी फील्ड मेडल मुहैया कराए जाने के निर्देश हर ब्लॉक दिए गए एवं ब्लॉक स्थाई से जिला जिला एवं संभाग में जो बच्चे अच्छे होंगे उनको राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाया जाएगा जिसमें अधिकारियों के रूप में उपस्थित हुए एसपी साहब शिक्षा विभाग से d o साहब एवं डीएसओ साहब एस डी अहिरवार एवं खेल विभाग से प्यांक खरे नेहरू युवा केंद्र से तंवर जी एवं जिला कबड्डी सचिव अमर सिंह यादव मौजूद रहे.