महासमुंद। छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर को काबू करने के लिए लॉकडाउन लगाया गया था। समय रहते राज्य में कोरोना पर काबू भी पा लिया गया था। लेकिन एक बार प्रदेश के महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लॉक में कोरोना ने दस्तक दे दी है। कोविड की तीसरी लहर के संकेत नजर आने लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टी करते हुए बताया कि सप्ताह भर के भीतर तीन लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मृतक पिथौरा ब्लॉक के जाणामुडा, कोटगढ, व पाटन दादर के रहने वाले हैं। इस बीच ग्राम पंचायत भीखापाली के आश्रित ग्राम तिलकपुर में 9 ग्रामीणों में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद एक बार फिर दहशत का महौल हैं जिसमे एक दस साल की बच्ची भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।  

पंचायत ने स्कूल बंद करने का निर्णय लिया है। प्रशासन ने कंटेनमेन जोन घोषित कर दिया है। सभी को होम होम क्वारिटेन किया गया है। एस डीएम, बी एस मरकाम ने लोगो को सतर्क रहने की नसीहत दी है। अगर बात पूरे छत्तीसगढ़ की की जाए तो यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 77 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है जो कि राहत की बात है। वहीं टोटल 10 लाख 3614 पॉजिटिव सामने आए हैं। इसके अलावा टोटल 13 हजार 545 लोगों की जान जा चुकी है। इसकी साथ ही 163 रिकवर हुए हैं। वहीं अब तक टोटल कुल 9 लाख 88 हजार 646 लोग रिकवर हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल 1423 एक्टिव केस सामने आए हैं। राज्य में जिला स्तर पर एक्टिव केस की बात की जाए तो बता दें रायपुर में 02 पॉजिटिव केस मिले हैं वहीं दुर्ग में 04 मरीज मिले हैं। उधर बालोद में 2, धमतरी में 5, महासमुंद में 1, गरियाबंद में 3, बिलासपुर में 4, रायगढ़ में 5, कोरबा में 4,जांजगीर में 6 मुंगेली में 1,बीजापुर में 5, सरगुजा में 1,कोरिया में 2, सूरजपुर में 1,बलरामपुर में1 जशपुर में 8 बस्तर में 11, कोंडागांव में 3, दंतेवाड़ा में 3, सुकमा में 2, कांकेर में 3, नारायणपुर में 1 पॉजिटिव मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *