छत्तीसगढ।़ छत्तीसगढ के राजनांदगांव जिले से कोरोना टीकाकरण के दौरान एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामाटोला में नर्स की जगह एक सफाई कर्मचारी ने लोगों को कोरोना टीका लगा दिया।

केंद्र सरकार व राज्य सरकार के आपसी समन्वय से वैक्सीनेशन अभियान को युद्ध स्तर चलाया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर वैक्सीनेशन अभियान में लापरवाही की खबरें भी समय-समय आती रहती हैं। कुछ ऐसा ही एक मामला राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामाटोला में देखने को मिला है। इस पीएचसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि अस्पातल में नर्स की जगह एक सफाई कर्मचारी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगा रही है।

जानकारी के मुताबिक गंगा कोर्राम नाम की आया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामाटोला में जेडीएस की कर्मचारी है। कोरोना टीकाकरण में अस्पताल के कई स्टाफ वहां उनका सहयोग करते वीडियो में नजर आ रहे हैं। वहीं ग्रामीणों ने बताया की जिस सफाई कर्मचारी की ड्यूटी झाड़ू-पोंछा और साफ-सफाई करने की होती है वो लोगों को टीका लगा रही है। ग्रामीणों के अनुसार, अभी नहीं बल्कि इसकी जानकारी उन्हें कुछ महीने पहले भी मिली थी।

प्रभारी डॉक्टर ने अस्पताल को नोटिस किया जारी
वहीं जब सफाई कर्मचारी मीडिया के कैमरे के सामने आई तो उसने माना कि खुद लोगों को वैक्सीन लगाई है। साथ ही कहा कि आगे से ऐसा नहीं होगा। वहीं स्टाफ नर्स ने मीडिया में साफ-साफ कहा कि जब वे और डॉक्टर दूसरे केस में व्यस्त रहते थे तो पहले भी सफाई कर्मचारी वैक्सीन लगाती थी।

वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामाटोला के प्रभारी ने बताया कि घटना वाले दिन उनकी ड्यूटी किसी दूसरे स्थान पर थी। जैसे ही उन्हें इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र को नोटिस जारी कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *