इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस की चपेट में आने के शक में शहर के एक थाना प्रभारी को चार दिन तक निजी अस्पताल में भर्ती रखा। इसके बाद अरविंदों अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस अधिकारी के बीमार होने से स्टाफ और सहयोगी डरे हुए हैं। टीआई को आइसोलेट कर दिया गया है। जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं। पश्चिम जिले में पदस्थ टीआई पिछले दिनों नमकमंडी में चल रहे धरने में ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड गई। चार दिन तक वह निजी अस्पताल में भर्ती रहे। सर्दी-खांसी बढने पर अधिकारियों को शक हुआ और आनन-फानन में सांवेर रोड स्थित बडे अस्पताल भिजवाया। उन्हें आइसोलेट किया गया और जांच नमूने भिजवाए गए।

बताया जाता है कि पहले वह सामान्य मौसमी बीमारी समझ रहे थे। लेकिन बाद में कोरोना के संकेत दिखाई देने लगे। इस खबर के बाद थाने में हडकंप मच गया। अब यहां लगातार सैनिटाइज करवाया जा रहा है। कई पुलिसकर्मी अन्य जांच भी करवा रहे हैं। टीआई के बैचमेट व गश्त करने वाले पुलिस अधिकारी भी डरे हुए हैं। सूचना मिलने के बाद आईजी विवेक शर्मा मिलने पहुंचे। टीआई की तबीयत ज्यादा बिगडी थी तो उनकी पत्नी की से चर्चा कर उनको क्वारंटाइन कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *